जनता के लिए है सेवा भाव, जन सेवाओं से करेंगे बदलाव : राणा 

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :- सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत टिब्बी के चलोखर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के साथ जन-समस्याओं को सुना, कुछ समस्याओं का मौके पर किया निपटारा जबकि कुछ समस्याओं के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर बात करके तुरंत समस्याओं का हल करने के निर्देश जारी किए बताते चलें कि सुजानपुर विधायक सप्ताह में 2 से 3 दिन विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में पहुंचकर लोगों को घर द्वार पर सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं उनकी समस्याओं को उनकी पंचायत में जाकर सुना जा रहा है और मौके पर उनका समाधान करवाया जा रहा है बुधवार को जन समस्या निवारण कार्यक्रम के दौरान विधायक का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया विधायक ने कहा कि इलाके की समस्याओं को हल करवाना लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है उसी के चलते वह काम कर रहे हैं।
[covid-data]