दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में उपायुक्त से मिला।

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :- इस दौरान उपायुक्त को हमीरपुर जिला में पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इसके साथ ही संगठन ने अपनी कुछ मांगें उनके समक्ष रखीं। इनमें बस-स्टैंड हमीरपुर में एक ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु मामला उनके समक्ष रखा तथा उपभोक्ताओं की आवाजाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए शीघ्र इस पर कार्यवाही करने का आग्रह किया। उपायुक्त हमीरपुर ने इस मामले पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बस स्टैंड से भोटा चौक तथा अस्पताल तक फुटपाथ बनाने बारे भी मामला उठाया गया। इस मामले को भी आयुक्त हमीरपुर ने अधिशाषी अभियंता हमीरपुर को उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया। गेहूं की थ्रेसिंग के लिए ट्रैक्टरों के दाम निर्धारित करने हेतु मामला उठाया, जिसका भी शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। पशु औषधालय पक्का भरो से तरंग पेट्रोल पंप तक फुटपाथ के निर्माण बारे भी अवगत करवाया। उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने शिष्टमंडल द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस शिष्टमंडल में महासचिव मनोहर लाल कानूनगो, वित्त सचिव युद्धवीर पठानिया, उपाध्यक्ष प्रकाश सेन व सचिव हेमराज शर्मा शामिल रहे।
[covid-data]