हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ठाकुर राम सिंह स्मृति न्यास हिमाचल प्रदेश टिप्पर हमीरपुर की योजना से “हिंदुत्व की अवधारणा” विषय पर प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का आयोजन ललित पैलेस मटन सिद्ध में हुआ l
कार्यक्रम की कुल संख्या 82 रही
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान विजय शर्मा जी प्रधानाचार्य गौतम महाविद्यालय हमीरपुर, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमान चंद्र प्रकाश जी सह प्रांत कार्यवाह ,ठाकुर राम सिंह स्मृति न्यास के कोषाध्यक्ष श्रीमान किशोर जी उपस्थित रहे हिंदुत्व की अवधारणा के ऊपर मुख्य वक्ता श्री चंद्र प्रकाश जी ने बताया कि हमारी प्राचीन संस्कृति बहुत ही सुदृढ़ है , वसुदेव कुटुंबकम हमारा देवाक्य है और इसी जीवन शैली पर हम सदियों से जीते आ रहे हैं परंतु बीच में बाहरी ताकतों द्वारा हमारी संस्कृति को ना केवल कमजोर बल्कि छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया गया हमारा रहन-सहन हमारा खान-पान हमारी दिनचर्या को अपने अनुरूप डालने का प्रयास परकीय ताकतों द्वारा किया गया
हमें जाती पाती पंथ के आधार पर बांटने का प्रयास किया गया
कालांतर में बहुत सारी ऐसी घटनाएं मिलती हैं जो हमें सर्वोच्च स्थान पर रखती है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो,विज्ञान का क्षेत्र हो या हमारी जीवन जीने की शैली हो
हम पेड़ पौधों में भी जीवन ढूंढते हैं इस धरती पर समस्त प्राणियों को अपना मानते हुए जीवन यापन करते हैं बूढ़ी माता कण कण में शंकर को ढूंढती है कहने का अभिप्राय है कि प्रत्येक धरती के ऊपर विराजमान कण-कण को हम अपना मानते हैं हम भिन्न होते हुए भी एक हैं लेकिन कहीं ना कहीं हमें इन बातों को ध्यान रखते हुए अपने खोए हुए विश्वास प्रेम भाईचारे को बरकरार रखते हुए अपनी जीवन शैली में अपनी संस्कृति को महत्व देते हुए इस समाज को आगे ले जाना है