लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी के छात्रों ने झटके 27 गोल्ड मेडल 

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :- दिसम्बर 2023 में साईंस ओलिम्पियाड फ़ेडरेशन SOF द्वारा इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलिम्पियाड की परीक्षा ली गई।जिसमें लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी के 27 छात्रों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी पटियाल ,प्रबंधक करतार सिंह चौहान ने बच्चों को बधाई दी तथा SOF इंचार्ज के.सी.शर्मा को परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए धन्यवाद दिया।
[covid-data]