
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ:- विधानसभा क्षेत्र सदर के विधायक आशीष शर्मा ने बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित सहज जीवन जीने की कला कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में ब्राह्मकुमारी शिवानी ने उपस्थित लोगों को अपने सुवचनों से ओत प्रोत किया। इस दौरान विधायक आशीष शर्मा और उनकी धर्मपत्नी स्वाति ने बीके शिवानी को गुलदस्ता, शाल व टोपी भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान बीके शिवानी ने लोगों को तनावमुक्त जीवन जीने व हर परिस्थिति को अपनाकर उसमें अपना कल्याण होने की सोच रखने बारे प्रेरित किया। उन्होंने कहा की जीवन में माँगने या पाने की नहीं बल्कि देने का संस्कार अपनाना चाहिए। इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम में बीके शिवानी को सुनकर मन में पूर्ण शांति की अनुभूति हुई। किसी भी कार्य को करने व उसमें सफल होने के लिए मन की शांति बहुत जरूरी है। ब्राह्मकुमारी विश्वविद्यालय तनावमुक्त व सहज जीवन जीने की कला सीखाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मौके विधायक बड़सर आईडी लखनपाल समेत अन्य मौजूद रहे।