जेईई मेन परीक्षा में चाणक्य अकादमी का एक बार फिर दबदबा

हमीरपुर/ विवेकानंद शर्मा

 

चाणक्य अकादमी हमीरपुर का जेईई मेन परीक्षा में एक बार फिर दबदबा देखने को मिला है। संस्थान के 35 छात्रों में से 20 छात्रों ने अपनी जगह एनआईटी/आईआईटी में पक्की कर ली है। चाणक्य अकादमी हमीरपुर के डेढ़ दर्जन से अधिक छात्रों ने घोषित हुए जेईई (मेन) की परीक्षा में एनआईटी/आईआईटी में अपनी जगह पक्की कर ली है। सफलता पाने वालों में तनिष्क शर्मा ने 99.03 पर्सेन्टाइल लेकर संस्थान में अपना पहला स्थान बनाया है और एनआईटी में भी अपना स्थान पक्का करने के साथ-साथ जेईई (एडवांस्ड) के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

तनिष्क आठवीं कक्षा से ही चाणक्य से तैयारी कर रहा है। तनिष्क जेईई एडवांस के लिए चार जून 2023 को होने वाली परीक्षा की तैयारी करके बेहत्तर स्कोर की अपेक्षा कर रहा है। संस्थान को बोर्ड परीक्षा में भी तनिष्क के मेरिट मेंआने की उम्मीद है। तनिष्क भविष्य में कम्प्यूटर सांइस इंजीनियर बनना चाहता है। तनिष्क के अलावा ईशान (94.18 पर्सेन्टाइल) ओबीसी कैटागिरी, अक्षय कुमार (87.31 पर्सेन्टाइल) ओबीसी कैटागिरी, अरग्य शर्मा (87.27 पर्सेन्टाइल) सामान्य कैटागिरी, साहिल धीमान (85.79 पर्सेन्टाइल) ओबीसी कैटागिरी, रोहित कुमार (84.70 पर्सेन्टाइल) ओबीसी कैटागिरी, शषांक जसवाल (84.00 पर्सेन्टाइल) ओबीसी कैटागिरी, शुभम (82.74 पर्सेन्टाइल) ओबीसी कैटागिरी, अंकित शर्मा (80.54 पर्सेन्टाइल) ईडव्लयूएस कैटागिरी, निखिल भारद्धाज (79.93 पर्सेन्टाइल) एससी कैटागिरी, अनिकेत सिंह (79.60 पर्सेन्टाइल) ओबीसी कैटागिरी, विशाल राणा (79.24 पर्सेन्टाइल) ईडव्लयूएस कैटागिरी, अंतरा सोनी (79.38 पर्सेन्टाइल) ईडव्लयूएस कैटागिरी, अर्जित सुराना (76.99 पर्सेन्टाइल) एससी कैटागिरी, शिवांश चड्डा (76.98 पर्सेन्टाइल) पीडव्लयूडी कैटागिरी,ऋचा (75.94 पर्सेन्टाइल) एससी कैटागिरी, अकशत सैनी (69.71 पर्सेन्टाइल) पीडव्लयूडी कैटागिरी, साहिल (65.93 पर्सेन्टाइल) ओबीसी कैटागिरी, नरेश कुमार (61.71 पर्सेन्टाइल) एसटी कैटागिरी, शिखा (40.43 पर्सेन्टाइल) ओबीसी कैटागिरी ने जेईई (एडवांस्ड) के लिए क्वालीफाई करने के साथ-साथ एनआईटी जैसे संस्थानों में भीअपनी सीट लगभग सुनिश्चित कर ली हैं। संस्थान नीट एवं जेईई (एडवांस्ड) में बेहत्तर प्रर्दशन करने की तरफ अग्रसर है। संस्थान गत 22 वर्षों से नीट व जेईई जैसी परीक्षाओं में अपना जरूरी योगदान देतेआ रहा है। गत वर्ष भी धू्रव चंदेल ने 98.13 पर्सेन्टाईल के साथ-साथ जेईई (एडवांस्ड) में भी 15 हजार रैंक हासिल किया था और नीट में 603 अंक हासिल करके एमबीबीएस में भी जगह बनाई थी। यही नहीं चाणक्य अकादमी के छात्रों ने दसवीं और बाहरवीं के बोर्ड परिणामों में भी इतिहास बनाया है। सभी छात्र 75 पर्सेन्ट से अधिक अंक लेकर पास हुए। दसवीं कक्षा के छात्र अरिंदम ने सीबीएसई की परीक्षा में 98.2 पर्सेन्ट लेकर इंस्टिट्यूट का नाम रोशन किया है। ऐसे में उन्होंने बाकि परीक्षाओं में और बेहत्तर परिणामों की अपेक्षा की है। संस्थान के निदेशक डा. नवनीत शर्मा ने कहा कि संस्थान में निर्धन, बेसहारा छात्रों व देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीदों के बच्चों के लिए मुफ्त एवं बांछनीय शिक्षा का प्रावधान भी है।

[covid-data]