Search
Close this search box.

पत्रकार सुरेंद्र शर्मा व अन्यों पर हुए हमले की प्रैस क्लब हमीरपुर द्वारा कडे शब्दों में निंदा

 हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   प्रैस क्लब हमीरपुर द्वारा उना में पत्रकार सुरेंद्र शर्मा तथा अन्य पत्रकारों के उपर ट्रक यूनियन द्वारा किए गए हमले की कडे शब्दों में निंदा की है।
सरकार से निष्पक्ष व तुरंत कडी कार्यवाही करने की मांग
हमीरपुर 
तथा सरकार से दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच करते हुए कडी कार्यवाही करने की मांग की है। आज जारी ब्यान में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र चंदेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष जस्वीर कुमार, व महासचिव अरविंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पर हुए इस हमले की जितने कडे शब्दों में निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी समाज के हर वर्ग की आवाज उठाते हैं तथा किसी को अपनी बात रखनी हो तो मीडिया के समक्ष रख सकता था लेकिन जिस प्रकार से निर्मम तरीके से पत्रकार के उपर हमला किया गया है, यह अत्यंत शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि पत्रकार साथियों के उपर हमले को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि मीडियां कर्मियों के उपर किए जाने वाले किसी भी हिंसात्मक गतिविधी के खिलाफ सरकार विधानसभा में कानून पारित कर इसे गैर जमानती अपराध की श्रेणी में लाए।
[covid-data]