Search
Close this search box.

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की गोद ली पंचायत भलेठ में बनेगा हेलीपैड, बजट की पहली किस्त दो करोड़ जारी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की गोद ली हुई पंचायत डाडला भलेठ में  हेलीपैड बनाने का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है विभाग ने हेलीपैड निर्माण के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है सबसे बड़ी बात यह है कि हेलीपैड निर्माण हेतु बजट की पहली किस्त ₹ दो करोड विभाग के पास पहुंच चुका है आने वाले दिनों में जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसके निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया जाएगा बताते चलें कि केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाडला को गोद लिया  है जिसके अंतर्गत उन्होंने यहां हेलीपैड बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से बात करके इस कार्य को धरातल पर उतारने की कोशिश की थी उनके यह प्रयास अब धरातल पर उतर आए हैं।
 4:67 करोड़ में निर्माण कार्य होगा पूरा विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की कार्रवाई की शुरू।
आने वाले दिनों में सुजानपुर में अब अपना हेलीपैड होगा हेलीपैड निर्माण के लिए करीब 5 करोड़ की राशि खर्च होनी है निर्माण हेतु डिपॉजिट मनी 2 करोड रुपए विभाग के पास पहुंच गया है जिसके बाद विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी है सप्ताह भर के भीतर टेंडर प्रक्रिया ओपन होगी और संबंधित ठेकेदार को निर्माण करने के लिए मंजूरी प्रदान की जाएगी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार है वर्तमान में जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कैप्टन रंजीत सिंह मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रोफेसर विक्रम राणा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर भाजपा मंडल सुजानपुर उपाध्यक्ष जगन कटोच अंकुश गुप्ता इंस्पेक्टर पार्षद भाजपा शहरी इकाई सचिव प्रकाश सड़ियाल भाजपा नेता विजय महल सहित तमाम पदाधिकारियों ने केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का सुजानपुर में हेलीपैड निर्माण के लिए बजट प्रावधान करवाने के लिए धन्यवाद किया है
लोक निर्माण विभाग टोनी देवी में कार्यरत एक्शन अरविंद लखन पाल लगाया ग्राम पंचायत दाडला भलेठ में हेलीपैड निर्माण के लिए दो करोड़ रुपए डिपॉजिट मनी आ गई है हेलीपैड निर्माण पर करीब पौने पांच करोड खर्च होंगे टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है।
[covid-data]