बार-बार धामों के उद्घाटन अनावरण करके हंसी के पात्र बन रहे विधायक, विधायक की प्रदेश सरकार में नहीं गल रही दाल भाजपा के कार्यों का लेना पड़ रहा सहारा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं वर्तमान में जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत राणा सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने सुजानपुर विधायक पर तीखा हमला किया है उन्होंने कहा कि विधायक सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में रही भाजपा सरकार के समय बनकर तैयार हुए धामो का उद्घाटन और यहां पर स्थापित प्रतिमाओं का अनावरण कर रहे हैं ऐसा कार्य करके वह हंसी के पात्र बन रहे हैं लोगों में चर्चा यह है कि जब यह धाम बनकर तैयार हो गए हैं सैकड़ों लोग इनका दीदार कर चुके हैं तो बार बार इनका उद्घाटन और स्थापित प्रतिमाओं का अनावरण क्यों किया जा रहा है क्या केवल विधायक जग हंसाई के लिए सब कुछ कर रहे हैं या उनका मात्र एक ही काम रह गया है कि हर स्थान पर उनके नाम के  पट्टिका लगाई जाए उन्होंने कहा कि करीब एक महीना पहले उन्होंने आदि नवदुर्गा धाम का उद्घाटन किया लेकिन इस धाम का पहले ही विधिवत उद्घाटन और मूर्ति पूजन कार्य हो चुके थे उसके बावजूद विधायक ने खंड विकास अधिकारी पर दबाव बनाकर फिर से यहां इस धाम का उद्घाटन कर पट्टिका लगाई वहीं बीते कल विधायक ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम में पहुंचकर मूर्ति अनावरण का कार्य किया जबकि तमाम मूर्तियां विधिवत बीते माह नवरात्र में स्थापित हो चुकी थी  उनका अनावरण भी हो चुका था सैकड़ों लोग यहां पहुंचकर इस पल के साक्षी बने थे खुद खंड विकास अधिकारी भी उस समय यहां मौजूद थे लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से खंड विकास अधिकारी ने उन्हीं मूर्तियों का फिर से विधायक से अनावरण करवा दिया और उनके नाम के  पट्टिका वहां लगा दी भाजपा नेताओं ने कहा कि विधायक केवल अब शिलान्यास पट्टिका लगाने तक ही सीमित रह गए हैं उनकी प्रदेश सरकार में तो दाल गल नहीं रही मुख्यमंत्री बनने के सपने लेने वाले विधायक आज किस स्थिति पर हैं इस बात का अंदाजा उन्हें अपने आप है और उनकी सरकार में क्या स्थिति है इसको भी वह भलीभांति जानते हैं इसलिए विधायक ऐसे कार्य को ना करें जिनसे उनकी जग हंसाई हो जनता ने आप को जीत दिलाई है जनता के हकों की लड़ाई लड़े और इलाके के विकास में अपना योगदान दें। भाजपा नेताओं ने चुटकी लेते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम और नवदुर्गा धाम में जबरन विधायक ने अपने शिलान्यास पट्टिका ने लगा दी हैं इसलिए अब विधायक आदियोगी शिव धाम और श्री कृष्ण लीला धाम यह दोनों की पूर्व में भाजपा सरकार ने बनाए हैं यहां भी किसी तरीके से अपने नाम की शिलान्यास पट्टिका लगाने का प्रयास करें क्योंकि अब उनके पास मात्र यही काम रह गया है
[covid-data]