जन संवाद से जनसमस्याओं का निवारण ही हमारी प्राथमिकता : राणा

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :- सुजानपुर के पनोह में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित
सुजानपुर : वीरवार को सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत पनोह में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में लगभग 200 से ज्यादा लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अधिकतर समस्याएं बिजली व पानी को लेकर सामने आई, जिनमें से ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि कुछ समस्याओं का तुरंत हल करने के निर्देश जारी किए। अपने संबोधन में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि जन संवाद से जन समस्याओं का निवारण ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार यही लक्ष्य लेकर चली है कि हर आदमी तक सरकार व सरकार की मदद पहुंचे। इसी ध्येय को लेकर विधानसभा क्षेत्र की हरेक ग्राम पंचायत का दौरा किया जा रहा है तथा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि धरातल पर वह स्वयं जनता के दुख-दर्द को नजदीक से जान सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भी साफ निर्देश दिए गए हैं कि अगर उनके पास कोई अपनी समस्या लेकर आता है तो उसका तत्काल समाधान किया जाए। बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगवाए जाएं। अगर किसी तरह की शिकायत आएगी तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सुजानपुनर विधानसभा क्षेत्र की जनता उनका परिवार व उनकी शक्ति है तथा लोगों की हर समस्या उनकी अपनी निजी समस्या है। उन्होंने कहा कि हरेक पंचायत के विकास पर वह नजर रखे हुए हैं तथा हर माह विकास कार्यों की मानिटरिंग की जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के बुजुर्गों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना।

[covid-data]