
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ:- डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में शुक्रवार के दिन विश्व नर्सिंग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का थीम अवर नर्सेज वर फ्यूचर रहा।विश्व नर्सिंग दिवस पर जहां अस्पताल का पूरा नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा वहीं मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रधानाचार्य डॉ रमेश भारती, अतिरिक्त निदेशक प्रशासन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर डॉक्टर विक्रम महाजन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अनिल वर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कहा नर्सिंग स्टाफ का काम सराहनीय
इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने नर्सिंग स्टाफ द्वारा दी जा रही सेवाओं की जमकर सराहना की। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रधानाचार्य डॉ रमेश भारती ने कहा कि बिना नर्सिंग स्टाफ के स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से संचालित कर पाना संभव नहीं है। पूर्वकाल में भी नर्सिंग स्टाफ का अतुलनीय काम रहा है।
नर्सिंग स्टाफ के बिना स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखना मुमकिन नहीं
अवर नर्सिस अवर फ्यूचर रहा कार्यक्रम का थीम
वहीं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अनिल वर्मा ने भी नर्सिंग स्टाफ के कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ मरीजों की देखभाल करता है। इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ द्वारा केक काटकर विश्व नर्सिंग दिवस मनाया गया। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की तरफ से नर्सिंग स्टाफ को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार भी वितरित किए गए।

नर्सिंग स्टाफ की मेट्रन मीना चंदेल ने बताया की 12 मई को फेलोरिंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था, जो कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक थीं। यह एक वजह है कि इनके जन्मदिवस के अवसर पर इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया। जनवरी 1974 में, इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की गई। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन डॉ विक्रम महाजन, प्रधानाचार्य डॉ रमेश भारती, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अनिल वर्मा ने भी उपस्थित सभी नर्सिंग स्टाफ को संबोधित किया तथा उनके कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि को रोना काल में भी नर्सिंग स्टाफ का कार्य अतुलनीय रहा है। जब इस महामारी से हर कोई मुंह फेर रहा था तो नर्सिंग स्टाफ मरीजों की दिन-रात देखभाल कर रहा था।