राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी में कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश काउंसिल फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एनवायरमेंट के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी में सिंगल यूज प्लास्टिक ,सूखा कचरा ,गीला कचरा व इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस कार्यशाला में स्कूल के 70 बच्चों सहित अध्यापकों, अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला में ग्राम पंचायत प्रधान जगमोहन , स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान कुलजीत परमार व एनपीएस संघ के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट पंकज परमार ने भी भाग लिया ।

कार्यशाला के प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ के रूप में कृषि एवं बागवानी शोध संस्थान नेरी से डॉक्टर डॉ शिवानी व डॉक्टर अभिषेक ने सभी उपस्थित सदस्यों को कूड़े कचरे से होने वाली बीमारियों व कचरा प्रबंधन पर जानकारी दी।कार्यशाला में मुख्य रूप से सूखे व गीले कचरे को कैसे अलग करें, सिंगल यूज प्लास्टिक का अल्टरनेट, इलेक्ट्रॉनिक कचरे का निदान ,वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की विधियां आदि विषयों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, डेमोंसट्रेशन विधि व आईसीटी लैब के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई।स्कूल प्रधानाचार्य अंजू मल्होत्रा ने इको क्लब प्रभारी सविता कुमारी, प्रवक्ता अशोक कुमार, प्रवक्ता बिंदु शर्मा, अमित कुमार ,बंदना कुमारी, सुनील शर्मा व कार्यशाला में उपस्थित सभी सदस्यों का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। कचरा प्रबंधन कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।

[covid-data]