सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में डी.ए.वी.हमीरपुर के बच्चों का शानदार प्रदर्शन ।

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)द्वारा घोषित कक्षा 12वीं की परीक्षा 2023 के परिणाम मे डीएवी स्कूल हमीरपुर का सीबीएसई बारहवीं कक्षा का परिणाम इस वर्ष भी सराहनीय रहा है। इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है।
सीबीएसई की 12वीं कक्षा के शुक्रवार को घोषित नतीजों में स्कूल की छात्रा Shruti शर्मा ने 95.2 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं, कृतिका सिंह ने 95 फीसदी अंक लेकर दूसरा, व अमन कुमार ने 93.8फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। पुष्पित जसबाल ने 93.4 फीसदी अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा जोया पराशर ने 92.6, अवनि व वंशिका ने 92.2, सान्या ने 92 , न्यासा ने 91, सचिन ठाकुर ने 90.6 , मृदुल व भुवि गर्ग ने 90.4 और मिष्टी ने 90.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
 प्रधानाचार्य श्री विश्वास शर्मा ने कहा कि स्कूल के 120 छात्रों में से 113 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिनमें 13 विद्यार्थियों ने 90% फीसदी से ऊपर 25 छात्रों ने 89 फीसदी से ऊपर ,38 विद्यार्थियों ने 70 फीसदी से ऊपर व 37 छात्रों ने 60 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं।
विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन श्री आनंद स्वरूप व प्रधानाचार्य श्री विश्वास शर्मा जी ने सभी सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शुुुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी अध्यापकों के प्रयास को सराहा तथा सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएँ दी।
[covid-data]