अनुराग जनमानस के प्रतिनिधि तो वही देहरा विधायक धन के बल पर बने धन प्रतिनिधि है : विनोद ठाकुर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- कौन जनप्रतिनिधि है और कौन धन प्रतिनिधि है इस बात को प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है इसलिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ऊपर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से पहले देहरा के विधायक होशियार सिंह अपने गिरेबान में झांक ले यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने देहरा विधायक होशियार सिंह के केंद्रीय मंत्री पर दिए गए बयान के ऊपर पलटवार व चुटकी लेते हुए पहाड़ी भाषा में कही कि “होश्यारू बड़ा भारी होशियार पर जनता ऊण सब जानदी “। विनोद ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री आज अगर इस मुकाम पर पहुंचे हैं इसके पीछे जनता का प्रेम और उनकी काम करने की कार्य कुशलता है केंद्रीय मंत्री हमेशा विकास को तवज्जो देने वाली बात करते हैं चाहे वह स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र हो या प्रदेश में रोजगार व उन्नति का क्षेत्र हो हर जगह अनुराग सिंह ठाकुर का सहयोग रहता है।  इसलिए वह केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अनाप-शनाप बयान बाजी कर आजाद होते हुए सत्ता का सुख भोगने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में जब भाजपा जयराम सरकार थी उस समय यह विधायक भाजपा की गोद में बैठकर मलाई खाने का काम करते थे और चुनाव आते ही अपना रास्ता नापते नजर आए। अब प्रदेश में कांग्रेस सरकार है तो  इस सरकार में भाजपा को बदनाम करने का काम कर रहे हैं लेकिन जनता जानती है कौन कितने पानी में है धन बल का प्रयोग करके कौन राजनीति चमका रहा है  जनता ने उन्हें जनमत दिया है उस जनमत का सम्मान करें और लोगों के विकास के काम करें विकास कौन कर रहा है कौन करवा रहा है प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है और सुक्खू सरकार को खुश करने के लिए ओछी राजनीति ना करें। क्योंकि अनुराग सिंह ठाकुर अपने काम के दम पर इस मुकाम को हासिल किया है ना कि आरोप-प्रत्यारोप लगाकर इस स्थान पर पहुंचे हैं लेकिन फिर भी अगर विकास के ऊपर यहां के विधायक को कोई आपत्ति है या कोई जानकारी अधूरी है तो वह खुले मंच पर आकर इस पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व नेता रविंद्र रवि और रमेश धवला  सम्माननीय नेता है और भाजपा के सच्चे सिपाही हैं देहरा विधायक की तरह नहीं है कि कभी इस तरफ कभी उस तरफ मतलब की राजनीति कर मलाई खाने का काम करते नजर आए
[covid-data]