तकनीकी विविः एमबीए पर्यटन के आठ विद्या‌र्थी चयनित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के एमबीए पर्यटन विभाग के आठ विद्यार्थियों का चयन गुड़गांव की नामी ट्रैबल एजैंसी में हुआ है। ट्रैवल एजेंसी ने ऑनलाइन साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया है। सभी चयनित विद्यार्थी अंतिम सत्र के हैं, जिसमें प्रशांत ठाकुर, रोहित कुमार, संजय ठाकुर, श्रद्धा गोयल, रोहित, स्मृति शर्मा, सुमित चौधरी, तरूण शर्मा शामिल है। चयनित विद्यार्थियों को तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के प्रदर्शन के आधार पर फिर स्थाई नियुक्ति दी जाएगी। तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान व अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अनामिका रांगड़ा, ‌यथार्थ वैद्य, एमबीए पर्यटन के प्राध्यापक विनीत कुमार, आयुष गुलेरिया, अजय भारती व रिया ठाकुर उपस्थित रही।
[covid-data]