एनएसयूआई की शिमला शहरी इकाई ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- एनएसयूआई की शिमला शहरी इकाई के छात्रों द्वारा अपने लोकप्रिय नेता व विधायक हरीश जनारथा का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष व शहरी इकाई प्रभारी नितिन देष्टा ने जानकारी दी कि इस अवसर पर एनएसयूआई द्वारा शिमला के रिज मैदान पर रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमे शिमला शहर के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों के छात्र छात्राओं व युवाओं द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। इस मौके पर एनएसयूआई द्वारा 71 (इकहत्तर) यूनिट रक्त एकत्र किया गया। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष योगेश ठाकुर ने कहा कि इस अवसर पर छात्रों ने विधायक हरीश जनारथा से केक भी कटवाया। इस रक्तदान शिविर में नगर निगम के नवनियुक्त महापौर सुरेंद्र चौहान व उप-महापौर उमा कौशल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर में विधायक जनारथा संग नवनियुक्त मेयर सुरेंद्र चौहान व डिप्टी मेयर उमा कौशल रहे मौजूद

इस अवसर पर एनएसयूआई के राज्य अध्यक्ष छतर ठाकुर, प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान, जिला अध्यक्ष योगेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष नितिन देष्टा, जिला महासचिव चंदन महाजन, मनत मेहता, जिला सचिव हार्दिक भंडारी सहित लक्की शीटा, बंटू, गौरव सिंघा, आवेश सुरेन, वैभव शर्मा, भाविका मेहता, शालिनी ठाकुर, सुजल, आकाश मूलटा, निभोश, हिमांशु जांगटा, निखिल घामटा आदि छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[covid-data]