प्रेस क्लब हमीरपुर की बैठक का हुआ आयोजन प्रेस क्लब भवन भूमि के लिए बनाई कमेटी गठित आई कार्ड बनाने को लेकर भी हुई चर्चा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रेस क्लब हमीरपुर की बैठक का आयोजन कश्मीरी कॉम्प्लेक्स में हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने की। बैठक संचालक की भूमिका क्लब के महासचिव अरविंदर सिंह ने निभाई। प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकार हितों व सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रेस क्लब के भवन निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण संबंधित कार्य को अंजाम तक पहुंचाने की बात रखी गई। इस कार्य को गति प्रदान करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में क्लब के महासचिव अरविंदर सिंह, उपाध्यक्ष जसवीर कुमार और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा शामिल किए गए हैं। यह तीन सदस्यीय कमेटी भूमि अधिग्रहण संबंधी कार्य को करने का जिम्मा संभालेगी। इसके साथ ही क्लब के सदस्यों के आई कार्ड बनाने को लेकर चर्चा की गई। वहीं प्रेस क्लब सदस्यों के पारिवारिक मिलन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भी योजना बनाई गई। इस अवसर पर पंकज भारतीय, नीरज ब्यास, नीलकांत भारद्वाज, विशाल राणा, कमलेश कुमार,  जीवन कुमार, राजेश खन्ना सुमित कुमार, सुरिंद्र ठाकुर, अश्वनी कुमार, विवेक शर्मा, ऊषा चौहान, मीना कुमारी, मीनाक्षी, संतोष सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।
[covid-data]