सामाजिक अनुभूति के माध्यम से समाज को जानने का किया जा रहा प्रयास

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपना बहुमूल्य योगदान देता है l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर समाज हित के लिए भी कोई न कोई गतिविधि करता रहता है l इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज़िला हमीरपुर गांव-गांव सामाजिक अनुभूति कर रही है l सामाजिक अनुभूति से तात्पर्य हम दूसरों के बारे में सोचने और समझने के तरीके से है l इस अर्थ में यह सामाजिक संबंधों को समझने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण होगा सामाजिक अनुभूति के माध्यम से हम दूसरों की भावनाओं विचारों इरादों और सामाजिक व्यवहार को समझते हैं , उनकी स्थितियों परिस्थितियों व जीवन यापन को जानने का अवसर मिल रहा है l विद्यार्थी परिषद केवल मात्र एक ऐसा संगठन है जो “समस्या के साथ समाधान ” भी करती है सामाजिक अनुभूति से जो विषय समाज से निकल कर आते हैं उन्हें विद्यार्थी परिषद उन मुद्दों को प्रशासन के समक्ष उठाने का काम करती है l हमीरपुर के आस-पास के गांव में पानी की समस्या काफी वक्त से चली आ रही है उनको मौसमी बारिश पर निर्भर रहना पड़ रहा है बारिश भी समय पर नहीं आती है जिस कारण फसल की उपज सही ढंग से हो पा रही है और फसल उगाने में कई तरह की समस्याएं आ रही हैं l गांव में नशे का प्रभाव बढ़ रहा है l हालांकि शिक्षा परिवहन व स्वास्थ्य सुविधा बेहतर स्थिति में है  अखिलेश ने बताया कि यह अभियान 20 मई तक चलेगा l इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों को नजदीक से देखने और जानने का मौका मिल रहा है l ताल, मटाहणी, मटणसिद्ध, भिड़ा, दयोट, भडार, चौकी कनकरी, बुमाणा गांव में जाकर  लोगों से प्रत्यक्ष रूप से उनकी समस्याओं को जाना। इस पूरे अभियान में अन्य कार्यकर्ता भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं व टोलियां बनाकर विभिन्न गांव में जाने का कार्य कर रहे हैंl
[covid-data]