राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणीदेवी में कचरा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश काउंसिल फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एनवायरमेंट के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणीदेवी में सिंगल यूज प्लास्टिक ,सूखा कचरा ,गीला कचरा व इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला में स्कूल के बच्चों सहित अध्यापकों, अभिभावकों ,स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों, यूथ क्लब सदस्यों ,महिला मंडल सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला में विशेष रुप से ग्राम पंचायत बारी प्रधान रविंद्र ठाकुर , ग्राम पंचायत टपरे प्रधान दीवान चंद, स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान रमा मलकानिया व सदस्य राजकुमारी , सुषमा कुमारी, मीना कुमारी व महिला मंडल छतरैल प्रधान शीला देवी ,युवक मंडल सदस्य अजय कुमार व संजीव कुमार उपस्थित रहे।कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ एनआईटी हमीरपुर से डॉक्टर चंद्रप्रकाश व खंड टौणीदेवी से स्वच्छता समन्वयक सुजय कटोच ने सभी उपस्थित सदस्यों को कूड़े से होने वाली बीमारियों व कचरा निदान पर बहुमूल्य जानकारी दी।कार्यशाला में मुख्य रूप से सूखे व गीले कचरे को कैसे अलग करें, सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प , इलेक्ट्रॉनिक कचरे का निदान , गीले कचरे व सूखे कचरे के लिए वर्मीकंपोस्ट पिट बनाने की विधि वारे जानकारी उपलब्ध कराई गई।इस कार्यशाला में विशेष रुप से जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम भी उपस्थित रहे और उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी अध्यापकों व बच्चों को दी।स्कूल प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व इको क्लब प्रभारी हेमलाल , प्रवक्ता संजय ठाकुर ,बलवीर शर्मा, सुमन लता, पवनकुमार,सुकेश , सोनिया ,मीरां तनु सेन, लीना पठानिया ,प्रोमिला सहित सभी उपस्थित सदस्यों का कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। कार्यशाला में खंड टौणीदेवी बाल विकास अधिकारी सुकन्या देवी ने भी भाग लिया।

[covid-data]