
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हिमाचल का नाम एक बार फिर से चमक उठा है हिमाचल प्रदेश के छोटे से जिले हमीरपुर में रूद्र शक्ति हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बेस्ट एलोवेरा आधार निर्माण के लिए अवार्ड मिला है।
दिल्ली में my brand better मेरा ब्रांड बेहतर ,भारत की तरफ से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया I
इस प्रोग्राम में भारत सरकार और मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से लगभग 3500 भारतीय स्टार्टअप आधारित कंपनियों ने , तथा अच्छा काम करने वाली बहुत कंपनियों ने भाग लिया I
My brand better भारतीय उच्च कोटि के ब्रांड को सम्मानित करती है I

इस प्रोग्राम में भारत की सभी बड़ी कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें हिमाचल प्रदेश की रुद्र शक्ति हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को, बेस्ट एलोवेरा आधार निर्माण के लिए बेस्ट एलोवेरा बेवरेजेज मैन्युफैक्चर का अवार्ड 2023 का प्रमाण पत्र और अवार्ड दिया गया I साथ ही लगभाग 70 भारतीय कंपनियों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान दिया गया I
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी, 3 इडियट फिल्म के कलाकार, दिल्ली पुलिस के डीसीपी , विज्ञान मंत्रालय के उच्च सदस्यों ने भाग लिया।