
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- कार्यकर्ता पार्टी और संगठन की रीड की हड्डी होते हैं अगर कार्यकर्ता तय कर ले तो जीत निश्चित है चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार की जीत मैं कार्यकर्ता मुख्य भूमिका निभाते हैं कार्यकर्ता जब तक संगठित नहीं है तब तक जीत निश्चित नहीं है इसलिए अपना बूथ सबसे मजबूत करना है और उसी से कार्यकर्ता की अपनी पहचान है
मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल बेमिसाल, जन जन तक पहुंचाना हर कार्यकर्ता का काम
यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टोनी देवी में आयोजित बूथ शासक्तिकरण आभियान जो 28 मई से 30 जून तक चलाया जा रहा है इसकी आयोजित बैठक में कहीं उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान केंद्र में मोदी सरकार के बेमिसाल 9 साल पूरे हो रहे हैं जिसके चलते देशभर में भारतीय जनता पार्टी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बेमिसाल 9 साल का कार्यकाल पूरा किया है इस कार्यकाल ने भारत देश को एक अलग पहचान दिलाई है पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनी है आज भारत सिर झुका कर नहीं सिर उठा कर बात करता है प्रधानमंत्री मोदी जीस भी देश में जाते हैं वहां के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति आगे बढ़कर देश के प्रधानमंत्री का स्वागत इस्तकबाल रेड कारपेट बिछाकर कर रहे हैं आतंकवाद मुक्त भयमुक्त भारत कि अगर आज पहचान बनी है इसका सारा श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही करिश्माई नेतृत्व है कि जी-20 जैसे बड़े सम्मेलन कश्मीर मैं हो रहे हैं यह वही कश्मीर है जहां जाना तो दूर लोग जाने के बारे में सोचने से भी डरते थे आज उस कश्मीर में विश्व भर के नेता इकट्ठे होकर अपनी नीतियों पर चर्चा कर रहे हैं भयमुक्त होकर कश्मीर का दीदार कर रहे हैं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि आने वाला समय लोकसभा चुनाव का है देश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है हमीरपुर लोक सभा सांसद अनुराग ठाकुर जो वर्तमान में भारत सरकार में केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री हैं एक बार फिर से उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाकर दिल्ली भेजना है और केंद्र में भाजपा सरकार बनानी है उन्होंने कहा कि यह आपके वोट की ही ताकत है कि आज आपका बेटा हमीरपुर का सांसद भारत सरकार में उच्चतम पद पर विराजमान होकर देश हित में काम कर रहा है उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर द्वारा चलाए गए कार्यक्रम प्रेरणा स्त्रोत बने हैं पूरे देश में इन कार्यक्रमों को खुद प्रधानमंत्री आगे बढ़ा रहे हैं उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रमों में सांसद खेल महाकुंभ ब्यूटी वेलनेस प्रोग्राम नेत्र जांच शिविर अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शुरू करके लाखों लोगो को फायदा दिलाया है उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते अनुराग ठाकुर अपने दायित्व को हर क्षेत्र में निभा रहे हैं देश के साथ अपने संसदीय क्षेत्र में भी हर समय जनता की सेवा में उपलब्ध रहते हैं वह हमारे लिए कर रहे हैं लेकिन आने वाले समय में हमें उनके लिए करना है केवल वोट की ताकत से उन्हें जीत दिलाकर केंद्र में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाकर देश की बागडोर सशक्त शक्तिशाली दमदार नेता नरेंद्र मोदी के हाथ में देनी है इसके लिए पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस जिम्मेवारी को ईमानदारी के साथ निभाए और आज से ही अपने अपने क्षेत्र में केंद्र में मोदी सरकार ने 9 साल में जो शानदार बेमिसाल कार्य किए हैं उनको लोगों तक पहुंचाएं ,
इससे पहले यह पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत सिंह कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र पोदी देश राज शर्मा महामंत्री पवन शर्मा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर उपाध्यक्ष प्यार चंद अंजना ठाकुर जगन कटोच भाजपा नेता विजय बहल बाज में सुजानपुर का अध्यक्ष कपिल शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ताओं मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों महिला मोर्चा के सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया पूर्व मुख्यमंत्री ने विधिवत दीप प्रजलन कर के कार्यक्रम की शुरुआत की