डिडवी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्डधर्मशाला द्वारा घोषित दसवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में डिडवी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विपुल राणा 700 में से 608 अंक लेकर प्रथम, प्रेरणा भाटिया 602 अंक के साथ द्वितीय तथा रिकी रानी 589 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। प्रधानाचार्य श्री मती शैलीशर्मा जी ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा स्कूल स्टाफ व अभिभावकों को अच्छे परिणाम में सहयोग के लिए धन्यावाद किया।

[covid-data]