मजदूर यूनियन 5 जून को प्रदेश की सुखु सरकार के खिलाफ सचिवालय का करेगी घेराव

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल भवन सड़क एवं अन्य निर्माण। उल्लेखनीय है 12 दिसंबर को सुखु सरकार ने पदभार संभालते ही सबसे पहले प्रदेश के चार लाख से ज्यादा निर्माण मजदूरों जो श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत थे के लाभ बंद कर दिए और अब मजदूरों का पंजीकरण और नवीनीकरण का काम भी कल्याण बोर्ड में बंद हो गया है जिससे मजदूरों में भारी गुस्सा है। इसके लेकर सीटू के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री उनके राजनीतिक सलाहकार तमाम अधिकारियों, नेताओं से कई बार मिल चुके हैं और मजदूरों की समस्याओं को लेकर अवगत करवा चुके हैं मगर सरकार और उनके नुमाइंदों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है इसके विरोध में सीटू 5 जून को पूरे हिमाचल प्रदेश के निर्माण मजदूरों को संगठित करके सचिवालय के बाहर एक विशाल प्रदर्शन करेगी और प्रदेश व्यापी आंदोलन का आगाज करेगी । इसको लेकर गांव-गांव में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं हमीरपुर के प्रत्येक गांव से मजदूर हजारों की संख्या में मजदूर श्रमिक कल्याण बोर्ड के मजदूरों के लाभ रोकने, मजदूरों का पंजीकरण, नवीनीकरण करने को लेकर हजारों की तादाद में 5 जून को शिमला सचिवालय के बाहर सुखु सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। यूनियन का मानना है कि श्रमिक कल्याण बोर्ड में मजदूरों के हजार करोड रुपए से ज्यादा पैसा प़डा है जिसको सुखु सरकार मजदूरों को ना देकर डकारने के पक्ष में है इसलिए मजदूरों के लाभ दो -दो साल से लंबित हैं जिनको नहीं दिए जा रहे हैं। यूनियन इस बात को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी कि जो मजदूरों का पैसा है मजदूरों के ऊपर खर्च करना है सरकार उस पैसे को हड़पने के प्रयास में है जिसे मजदूरों को ना देकर के दाएं बाएं खर्च ने का प्रयास कर रही है।और इसको लेकर सीटू निर्माण व मनरेगा मजदूरों को साथ में लेकर निर्णायक आंदोलन लड़ेगा और किसी भी सूरत में मजदूरों के जो लाभ रोके गए हैं जो पंजीकरण रोका गया है उसको लेकर जो है लड़ाई लड़ेगा। जिसकी शुरुआत 5 जून को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन से होगी।

[covid-data]