Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मन की बात

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मन की बात कार्यक्रम की जिला संयोजक उषा बिरला ने रविवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में युवा संगम की चर्चा की तो वहीं वीर सावरकर और कबीर दास को भी याद किया। पीएम मोदी ने युवा संगम के कुछ प्रतिभागियों से बात कर उनके अनुभव की भी जानकारी ली। मोदी जी ने एन.टी. रामाराव को भी याद किया। मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत में पी.एम. ने कहा कि ये एपिसोड दूसरी सेंचुरी की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है। जन भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है। पीएम ने कहा कि जब ‘मन की बात’ का प्रसारण हुआ तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग टाइम जोन में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी। इन सबके बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला।मोदी ने काशी में तमिल संगमम की भी चर्चा की और कहा कि बीते दिनों हमने मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की। सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ। पीएम ने आगे कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है- युवा संगम का। उन्होंने कहा कि ये युवाओं के संगम का सबसे बड़ा मंच है।
[covid-data]