Search
Close this search box.

नई संसद भवन का उद्घाटन सबका साथ सबका विकास के साथ-साथ सबके विश्वास का भी बना प्रतीक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नई संसद भवन का उद्घाटन सबका साथ सबका विकास के साथ-साथ सबके विश्वास का भी प्रतीक बना है जो इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री ने संसद भवन के उद्घाटन सभी धर्मों के गुरुओं को बुलाकर मंत्र उच्चारण करवा कर करवाया है क्यों यह बात दर्शाता है कि प्रधानमंत्री का यह नारा सबका साथ सबका विकास धरातल पर दिखता है रविवार को उद्घाटन के मौके पर संसद में हिंदू सिख ईसाई बौद्ध जैन अन्य सभी धर्मो के धर्मगुरुओं को बुलाकर मंत्र उच्चारण करवाया गया और वही विपक्ष व कांग्रेस ने निम्न स्तरीय राजनीति कर नई संसद में नजर बट्टू बन कर अपना रोल निभाया है विनोद ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्ष का काम हर अच्छे काम में टांग अड़ाना है यही कारण है कि हर बार वह न्यायालय पहुंचती है और वहां उसे मुंह की खानी पड़ती है उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेसी अपने इतिहास को याद करें अगर याद नहीं है तो हम याद दिलाते हैं  कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा के शिलान्यास के पट्टिका पर किस आधार पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लिखाया गया  देश में ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व राज्यपाल को दरकिनार करके विधानसभा अन्य भवनों का उद्घाटन किया है कांग्रेस शासित प्रदेशों में तो कई बार कांग्रेस ने सोनिया गांधी का नाम शिला न्यास पट्टिका पर लिखाया है कांग्रेस और विपक्ष पहले यह बताएं कि उन्होंने यह किस आधार पर यह तमाम कार्य किया विनोद ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दल व कांग्रेस इस बात को कतई ना भूले कि अगर मुर्गा बांग ना दे तो क्या सवेरा नहीं होता है लेकिन आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद भवन के उद्घाटन कर इतिहास बनाया है ओर इस तरह के इतिहास आगे भी बनते रहेगे।

[covid-data]