ब्लू स्टार में मनाया गया तंबाकू निषेध दिवस| लघु नाटिका के माध्यम से दिया गया तंबाकू से दूर रहने का संदेश

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश के प्रतिष्ठित व अग्रणी ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मेंअंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया| इस अवसर पर बच्चों ने भाषण के माध्यम से अपने विचारों को सबके समक्ष साझा किये| कक्षा +1विज्ञान संकाय के बच्चों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में सभी को अवगत करवाया|स्कूल प्रधानाचार्य डॉ सुमन लता जी ने बच्चों को इस दिवस का महत्व बताते हुए नशे से दूर रहने की अपील की| उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति को  नाश की तरफ ही ले जाता है| अतः अपने जीवन को खुशहाल व समृद्ध बनाने के लिए नशे से सदैव दूर रहना चाहिए|

[covid-data]