
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार किया और उन्हें पूरी एकजुटता के साथ लोकसभा चुनावों की तैयारियों में डटी जाने की घुट्टी पिलाई। राजेंद्र राणा ने कहा कि व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि पार्टी का संगठन ही सर्वोपरि होता है और पार्टी कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत
होते हैं।
आज पटलांदर स्थित अपने आवास में पार्टी पदाधिकारियों, बूथ-अध्यक्षों वह वर्करों को राजेंद्र राणा ने संबोधित किया और बैठक में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी को सुदृढ़ करने की रणनीति बनाई गई।
राजेंद्र राणा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश और जज्बा ही चुनावों में जीत की जमीन तैयार करता है और वह सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के जज्बे के आगे नतमस्तक हैं। उन्होंने कहा उन्होंने संगठन में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी में उचित मान सम्मान
दिया जायेगा।
राजेंद्र राणा ने कहा कि मैं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति के सुझावों का पूरा मान सम्मान करते हैं और इन सुझावों को अमली जामा पहनाने की उनकी सदैव कोशिश रहती है। उनके कार्यक्रमों में भी हर व्यक्ति को खुलकर अपनी बात कहने का मौका दिया जाता है। राजेंद्र राणा ने कहा कि वे जाति पाती और वर्ग में यकीन नहीं रखते बल्कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते आए हैं और इस विधानसभा क्षेत्र को अपना पूरा परिवार समझते हैं।
राजेंद्र राणा ने कहा कि वह समाज सेवा की भावना से ही राजनीति में आए हैं और लोगों की मदद करना उनका एकमात्र एजेंडा रहा है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी और भाजपा के 5 साल के शासन में जिन विकास कार्यों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था, उन्हें अब युद्ध स्तर पर अमलीजामा पहनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सुजानपुर नागरिक अस्पताल की बेड क्षमता की पचास से सौ तक करने की मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू हो गया है और इससे यहां स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।
उन्होंने कहा सुजानपुर में टाउनहाल , टोनी देवी में डिग्री कॉलेज, टिहरा में रेस्टहाउस व चबूतरा में प्राइमरी हेल्थ सेंटर का कार्य भी सिरे चढ़ाया जाएगा। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।