नीट परीक्षा परिणाम में चाणक्य अकादमी के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन परीक्षा में 70 में से 44 विद्यार्थी पास, 10 से अधिक को एमबीबीएस में सीट मिलने की उम्मीद

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- एनटीए द्वारा ताज़ा घोषित नीट के परीक्षा परिणामों में चाणक्य अकादमी के 70 में से 44 छात्र पास हुए हैं जिनमे से 10 से अधिक को एमबीबीएस में प्रवेश मिलने की प्रबल संभावना है। बाकी बच्चों को वेटेरिनरी, बीएएमएस एवं एमएनएस इत्यादि सीट मिलने की उम्मीद है।
सफलता पाने वालों में यशस्वी ने 597 अंक लेकर संस्थान में टॉप किया और एमबीबीएस में अपना स्थान पक्का किया। कृतिका सकलानी ने 565 अंक लेकर अपनी केटेगरी में पूरे देश में 1297 रैंक हासिल करके संस्थान का नाम रोशन किया। इसके अलावा अंशिका ने 530 अंक लेकर अपना एमबीबीएस में स्थान पक्का किया। कसक ने 524 अंक व अंकिता ने 520 अंक हासिल करके एमबीबीएस में लगभग अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। रेहान ने 516 अंक लेकर एसटी केटेगरी में पूरे देश में 688 रैंक लेकर एमबीबीएस में स्थान पक्का कर दिया है। सात्विक ने 504 अंक, अंकुश (ईडवलुएस) ने 468, जीतेन (ईडवलुएस) ने 465, सुनैना ने 465 अंक लेकर एमबीबीएस, वेटेरिनरी, बीएएमएस एवं एमएनएस इत्यादि में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वालों में शिवॉश, राहुल, आर्यन, शीतल, रेशम, रितिका, महक, अर्चना, दिवांशि, नीलाक्षी इत्यादि को मिलाकर कुल 44 विद्यार्थियों हैं। संख्या के हिसाब से यह एक अच्छा परिणाम माना जा सकता है। इससे पूर्व तनिष्क (97.8%) व शिवाँश (97.2%) ने बोर्ड की विज्ञान संकाय की मेरिट में क्रमशः चौथा व सातवाँ स्थान हासिल किया है । सात्विक ठाकुर ने पीयूसीईटी में 98 पर्सेन्टाइल हासिल किया है। तनिष्क ने जेईई की परीक्षा में 99.03 पर्सेन्टाइल और एनडीए की लिखित परीक्षा पास करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तनिष्क के अतिरिक्त कई छात्र जेईई की परीक्षा को ऊतीर्ण कर एन०आई०टी० और आई०आई०टी० जैसे संस्थानों में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। चाणक्य का जेईई 2023 की परीक्षा का परिणाम तकरीबन 57% रहा है। संस्थान के बच्चों का बाकी परीक्षाओं में भी बेहतर परिणामों की उम्मीद है ऐसा संस्थान के निदेशक डॉ नवनीत शर्मा ने कहा । संस्थान निर्धन, बेसहारा बच्चों व देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीदों के बच्चों को मुफ्त एवं वांछनिय शिक्षा प्रदान करता है ।
10 से अधिक को एमबीबीएस में सीट मिलने की उम्मीद
एनटीए द्वारा ताज़ा घोषित नीट के परीक्षा परिणामों में चाणक्य अकादमी के 70 में से 44 छात्र पास हुए हैं जिनमे से 10 से अधिक को एमबीबीएस में प्रवेश मिलने की प्रबल संभावना है। बाकी बच्चों को वेटेरिनरी, बीएएमएस एवं एमएनएस इत्यादि सीट मिलने की उम्मीद है। सफलता पाने वालों में यशस्वी ने 597 अंक लेकर संस्थान में टॉप किया और एमबीबीएस में अपना स्थान पक्का किया। कृतिका सकलानी ने 565 अंक लेकर अपनी केटेगरी में पूरे देश में 1297 रैंक हासिल करके संस्थान का नाम रोशन किया। इसके अलावा अंशिका ने 530 अंक लेकर अपना एमबीबीएस में स्थान पक्का किया। कसक ने 524 अंक व अंकिता ने 520 अंक हासिल करके एमबीबीएस में लगभग अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। रेहान ने 516 अंक लेकर एसटी केटेगरी में पूरे देश में 688 रैंक लेकर एमबीबीएस में स्थान पक्का कर दिया है। सात्विक ने 504 अंक, अंकुश (ईडवलुएस) ने 468, जीतेन (ईडवलुएस) ने 465, सुनैना ने 465 अंक लेकर एमबीबीएस, वेटेरिनरी, बीएएमएस एवं एमएनएस इत्यादि में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वालों में शिवॉश, राहुल, आर्यन, शीतल, रेशम, रितिका, महक, अर्चना, दिवांशि, नीलाक्षी इत्यादि को मिलाकर कुल 44 विद्यार्थियों हैं। संख्या के हिसाब से यह एक अच्छा परिणाम माना जा सकता है। इससे पूर्व तनिष्क (97.8%) व शिवाँश (97.2%) ने बोर्ड की विज्ञान संकाय की मेरिट में क्रमशः चौथा व सातवाँ स्थान हासिल किया है । सात्विक ठाकुर ने पीयूसीईटी में 98 पर्सेन्टाइल हासिल किया है। तनिष्क ने जेईई की परीक्षा में 99.03 पर्सेन्टाइल और एनडीए की लिखित परीक्षा पास करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तनिष्क के अतिरिक्त कई छात्र जेईई की परीक्षा को ऊतीर्ण कर एन०आई०टी० और आई०आई०टी० जैसे संस्थानों में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। चाणक्य का जेईई 2023 की परीक्षा का परिणाम तकरीबन 57% रहा है। संस्थान के बच्चों का बाकी परीक्षाओं में भी बेहतर परिणामों की उम्मीद है ऐसा संस्थान के निदेशक डॉ नवनीत शर्मा ने कहा । संस्थान निर्धन, बेसहारा बच्चों व देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीदों के बच्चों को मुफ्त एवं वांछनिय शिक्षा प्रदान करता है ।
[covid-data]