सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच सड़कों के निर्माण के लिए 24 करोड़ मंजूर: राजेंद्र राणा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के तहत 24 करोड रुपए की पांच सड़कें मंजूर करवाई गई हैं और जल्दी ही इन पर काम शुरू हो जाएगा. यह जानकारी सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने आज यहां देते हुए बताया कि विधायक प्राथमिकता में उन्होंने यह सड़के डाली थी और अब नाबार्ड से इनकी मंजूरी मिल गई है. इन सड़कों के निर्माण से लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी और ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का नेटवर्क और सुदृढ़ होगा.

 

राजेंद्र राणा ने बताया कि जिन पांच सड़कों को नाबार्ड से मंजूरी मिली है, उनमें 8 करोड़ 23 लाख की लागत से बाक्कर खड्ड से थालंबर तक पांच किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा 2 करोड़ 62 लाख की लागत से पुआर से टिक्करी वाया धारली तक 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा. उन्होंने बताया कि 5 करोड़ 67 लाख की लागत से गांव सिडी से कक्कड़ तक साढ़े चार किलोमीटर लंबी सड़क निर्मित होगी. पुरली से गांव रंगरिया दी धार तक साढ़े चार किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण 5 करोड़ 72 लाख 35 हजार की लागत से होगा. राजेंद्र राणा ने बताया कि चबूतरा से री तक वाया लाहौल 2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण एक करोड़ 83 लाख 81 हजार की लागत से होगा. इन सभी सड़कों के लिए नाबार्ड की मंजूरी मिल गई है.

 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र लगातार विकास कार्यों को मंजूरी मिल रही है और विकास कार्यों के लिए धनराशि जारी हो रही है. उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सड़कों का नेटवर्क लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है और जिन सड़कों को उन्होंने विधायक प्राथमिकता में डलवाया था, उन्हें नाबार्ड से अब मंजूरी मिलने से ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्दी ही इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और इससे युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा. राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा शासन के 5 साल में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में लगातार रोड़े अटकाए जाते रहे लेकिन एक बार फिर से अब सुजानपुर में विकास का दौर शुरू हो गया है।

[covid-data]