Search
Close this search box.

हैंडबॉल खिलाड़ी नैन्सी ठाकुर का बैंडबाजों के साथ भव्य स्वागत

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय उच्च पाठशाला मंझेली में हैंडबॉल खिलाड़ी नैन्सी ठाकुर पुत्री हेमराज का बैंडबाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के छात्रों, स्टाफ व ग्रामीणों ने हैंडबॉल खिलाड़ी को फूल मालाएं पहनाकर वेलकम किया। क्योंकि नैन्सी ने अपनी प्रतिभा से प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया है।
बता दें कि नैंसी ठाकुर हिमाचल प्रदेश की अंडर-19 हैंडबाल टीम की सदस्य थी। प्रदेश की हैंडबाल टीम फाइनल में दिल्ली की टीम को 39-12 से हराकर चैंपियन बनी थी। नैंसी ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू से बाहरवीं पास आउट हो चुकी है, जबकि हैंडबाल की प्रैक्टिस हाई स्कूल मंझेली में करती है। नैंसी ने अपनी मेहनत का श्रेय मंझेली स्कूल के पीईटी एवं कोच राकेश सिंह को दिया है। राकेश सिंह मंझेली स्कूल में वर्ष 2007 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और यहां पर स्कूली छात्रों व आस-पास के गांव के बच्चों को हैंडबाल, बास्केटबाल और वॉलीबाल में प्रशिक्षण मुहैया करवा रहे हैं। राकेश सिंह की मानें तो वे अब तक मंझेली स्कूल व आस-पास के क्षेत्रों से 25-26 नेशनल खिलाड़ी प्रदेश को दे चुके हैं। राकेश सिंह के तीन हैंडबाल खिलाड़ी भी अंडर-14 में भी नेशनल टीम के लिए सिलेक्ट हुए हैं, इनमें दो लडक़े व एक लडक़ी शामिल है। ऐसे में अंडर-14 का नेशनल अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे में खिलाड़ी नेशनल से बंचित रह गए हैं। मंझेली स्कूल में 80 के करीब खिलाड़ी रोजाना प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
[covid-data]