महिला चिकित्सकों के लिए हमीरपुर में सजेगा डॉक्टर्स एंड साड़ी मीट का मंच
– भारतीय परिधान में परफॉर्म करेंगी चिकित्स्क
– रोजमर्रा घर व अस्पताल की जिम्मेदारी से समय निकाल बिताएंगी कुछ खुशी के पल
– रैंप वॉक, तंबोला और अंताक्षरी का होगा आयोजन

हमीरपुर / विवेकानंद शर्मा

रोजमर्रा घर, अस्पताल की जिम्मेदारी और भागदौड़ से बाहर निकलकर अब महिला चिकित्सक अपने लिए कुछ पल मनोरंजन के निकाल पाएंगी । डीएनएस ग्रुप की ओर से महिला चिकित्सकों के लिए डॉक्टर्स एंड साड़ी मीट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । 18 जून को सुबह 11 बजे बाय पास स्थित एक रिजॉर्ट में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर विभिन्न अस्पतालों में तैनात महिला चिकित्सक भाग लेंगी। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक डा छवि काबरा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई पाश्चातय सभ्यता के दौर में भारतीय साड़ी को प्रत्येक स्तर पर पहचान दिलवाना है । हमीरपुर से इस कार्यक्रम में डा अभिलाषा मलहोत्रा, डा भावना आहलुवालिया, डा मोनिका ठाकुर, डा इरा ठाकुर और डा मानिनी अत्री सहित अन्य चिकित्स्क भाग लेंगी। बहरहाल मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए दिन रात जुटी महिला चिकित्सक अब एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगी । इस कार्यक्रम में पच्चास से ज्यादा महिला चिकत्सक भाग लेंगी। भारतीय परिधान में रैंप वॉक और साड़ी थीम इस पर कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहेंगे। तंबोला व अंताक्षरी आदि कार्यक्रम भी आयोजित होंगे । खास बता यह है कि इसमें भाग लेने के लिए उम्र की सीमा नहीं है । विभिन्न आयु वर्ग की महिला चिकित्सक इसमें भाग लेंगी और मनोरंजन के साथ साथ खुशी के कुछ पल बिताएंगी ।

[covid-data]