चंबा हादसे को लेकर हमीरपुर भाजपा ने जताया रोष गांधी चैक में वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जो हादसा चंबा में हुआ है उससे हमारे दिल को ठेस पहुंची है। भाजपा का लक्ष्य किसी प्रकार का अराजकता फैलाने का नहीं है, केवल पीड़ित परिवार से मिलकर उसका मनोबल बढ़ाने का है। हम प्रशासन के साथ खड़े हैं, पर जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन किया है वह हमें मंजूर नहीं है। शायद सरकार को इस मामले की गंभीरता समझ नहीं आ रही है। सरकार के कुछ लोग इस अपराधी को शरण देने का प्रयास कर रहे हैं, हम सरकार से एक निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और जिस प्रकार हमारे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एनआईए जांच की मांग करी है उसका हम समर्थन करते हैं।
सरकार से की निष्पक्ष जांच की मांग, डी.सी. हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
यह बात हमीरपुर जिला भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं ने जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन के दौरान कही। उन्होने कहा कि अगर प्रदेश सरकार दोषियों को कड़ी सजा नहीं देती और मृतक के परिवार को उचित आर्थिक सहायता नहीं दी गई, तो भाजपा पूरे प्रदेश में एक जनांदोलन खड़ा करेगी, जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से प्रदेश सरकार की होगी। इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, कैप्टन रंजीत प्रदेश, सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री, जिला भाजपा के महामंत्री हरीश शर्मा व अभयवीर सिंह लवली, वरिष्ठ भाजपा नेता प्यारेलाल शर्मा,  अंकुश दत्त शर्मा, विकास शर्मा, कमलेश परमार, वीना कपिल, सुमन कपिल, वीना शर्मा, गौतम ठाकुर, पुरषोत्तम शर्मा, दिनेश ठाकुर, प्रगुण गौतम, तेन सिंह, राजेश्वरी, जोगिंदर, जग सिंह ठाकुर, कपिल, वीरेंद्र ठाकुर, विनोद ठाकुर आदि सहित संैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर जिला उपायुक्त हमीरपुर के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा और इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।
[covid-data]