हमीरपुर की पहचान संस्था में विशेष बच्चों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन – 40 विशेष बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर के वार्ड नंबर 1 स्थित पहचान संस्था में विशेष बच्चों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के टौनी देवी ब्लॉक की चिकित्सकों की टीम ने 40 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की । इस चिकित्सा शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डा. शैंकी ,
मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. शैरी, डा. राज कमल ,डा. विशाल एवं एएनएम आशा ने भाग लिया । इस अवसर पर डा.राज कमल ने बताया कि हमीरपुर स्थित पहचान संस्था विशेष बच्चों के विकास के लिए बेहतरी से कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि इस संस्था के बच्चे बड़ी ही कुशलता से मौलिक मूल्यों का अनुसरण कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि न केवल पढ़ाई बल्कि यहां स्वरोजगार के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण में भी काफी पारंगत हैं ।उन्होंने कहा कि आज के मेडिकल कैंप में करीब 40 बच्चों का स्वास्थय जांचा गया जिसमे बच्चों के गले , नाक ,कान और बोलने के तरीकों पर भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । आज इस मेडिकल कैंप में स्पीच थेरेपिस्ट ने बच्चों को आवाज निकालने प्रशिक्षण दिया । वहीं इस मौके पर पहचान संस्था की प्रबंधक चेतना शर्मा ने बताया कि यह संस्था 2014 से कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि इस संस्था में 48 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । उन्होंने कहा की संस्था में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ स्वरोजगार के तहत आवश्यक वस्तुओं के निर्माण का प्रशिक्षण भी दिया जाता है ।चेतना शर्मा ने बताया कि संस्थान में त्रैमासिक स्तर पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है ।उन्होंने कहा कि यह बच्चे साधारणत: सुनने और बोलने में असमर्थ हैं इसलिए इनकी स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है । इन बच्चों में भूख न लगने की समस्या भी अक्सर देखी गई है लेकिन चिकित्सकों के सहयोग से बच्चों में काफी सुधार देखने को मिला है । उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की तरफ से इन विशेष बच्चों को सहारा योजना के तहत पेंशन का भी प्रावधान हैं जिसके लिए संस्था मेडिकल आदि की औपचारिकताएं स्वयं पूरी करवाती है ।

[covid-data]