सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ने पोंन्टा साहिब मे की 101 लोगों की स्वास्थ्य जांच

नाहन /विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  नाहन विधानसभा क्षेत्र के गाँव व ग्राम पंचायत पोंन्टा साहिब मे सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम (नीलम,प्रीतिका एवं विशाल) ने डॉ चेष्ठा ठाकुर के नेतृत्व मे स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सुविधा घर द्वार पर उपलबद्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया |

इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान 101 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई एवं नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी मरीजों को किया गया | 

केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से साँसद अनुराग सिंह ठाकुर जी के मार्गदर्शन में प्रयास संस्था द्वारा यह स्वास्थ्य जांच सुविधा नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता को उपलबद्ध करवाई जा रही है |

स्वास्थ्य जांच मे 17 मरीज हड़ियो से संबंधित रोगों से ग्रसित पाए गए जबकि 8 महिलाए स्त्री रोग से ग्रसित व 76 लोग अन्य बीमारियों से पीड़ित पाए गए ।

[covid-data]