Search
Close this search box.

इंस्पायर मानक अवार्ड :10 हजार रुपए जीतने का मौका

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विज्ञान के क्षेत्र में सरकारी व निजी स्कूलों के छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका है। सभी विद्यार्थी 31 अगस्त तक इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन सत्र 2023-24 के लिए किया जाएगा। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड के लिए विद्यार्थियों का चयन उनके बेस्ट प्रोजेक्ट के आधार पर किया जाता है और 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। ज्ञात हो कि इस अवार्ड के लिए राज्य भर के स्कूली विद्यार्थी शामिल होते हैं। प्रत्येक सरकारी व निजी स्कूल से 5 विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति होती है। स्कूल के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन ईएमआईएस पोर्टल पर करना होगा। अवार्ड के लिए स्कूलों से आवेदन लेना शुरू हो चुका है। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया कि शिक्षा में अग्रणी जिला हमीरपुर के सभी स्कूलों के विद्यार्थी इसमें अधिक से अधिक शामिल हों, इसके लिए जानकारी ईमेल के माध्यम से दे दी गई है। जिला स्तर पर इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

[covid-data]