विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हमीरपुर में जोरदार प्रदर्शन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  सलूनी में मनोहर हत्याकांड में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन व आरोपी की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) के द्वारा करवाने हेतु पिछले कुछ समय से पूरे प्रदेश में इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है, योजनापूर्वक हिन्दुओं पर हमले किये जा रहे है। देवभूमि को रक्तरंजित करने की ओर जेहादी प्रवृति के लोग दिन रात लगे हुए हैं।
चंबा जिला के सलूनी क्षेत्र में हिन्दू युवक मनोहर की नृशंस हत्या इसका ताज़ा उदाहरण है । जिस अमानवीय तरीके से मनोहर के शरीर के कई टुकड़े किए गए हैं, वह मानवता को शर्मशार करने वाला कृत्य था, ऐसा कार्य तो जानवर भी नहीं करते हैं, इस कृत्य की जितनी अधिक भर्त्सना की जाए उतनी कम हैं।
मान्यवर, बात-बात पर लोकतंत्र के खतरे में होने की दुहाई देने वाले अनेक राजनैतिक दल इस हत्या पर अपने अपने हिसाब से प्रतिक्रिया देने में व्यस्त है, कोई 97 प्रतिशत हिन्दू को हारने की बात करता हैं तो कोई मौन समर्थन कर रहा है, इनके कथित आचरण से प्रदेश का सामाजिक सद्भाव तो बिगड़ता ही है, जेहादियों के हौसले भी बढ़ते हैं।
सम्पूर्ण प्रदेश का हिन्दू समाज इन हमलों से आहत है और आक्रोषित भी है।
[covid-data]