हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में आज शूटिंग रेंज का उद्घाटन हुआ । इस कार्यक्रम मे निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग शिमला मुख्यतिथि रहे जबकि सुबोध रामदुल उपनिदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । इस कार्यक्रम मे स्थानीय पार्षद
सुशील कुमार , इंडियन शूटिंग स्नाइपर शूटर अनिल ठाकुर ने भी भाग लिया । यहां पहुंचने पर एलमाइटी संस्थान की प्रबंध निदेशक सीए पूजा मिन्हांस ने मुख्यतिथि का पुष्पगुच्छ और शाल व टोपी देकर स्वागत किया । सरस्वती बंदना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा स्कूल में एयर राइफल, पिस्टल शूटिंग, तीरंदाजी रेंज की शुरुआत की भी शुरुआत की । अपने संबोधन ने संस्थान की प्रबंध निदेशक पूजा मिन्हांस ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर एलमाइटी शिक्षण संस्थान बेहतरी से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के विद्यार्थी उत्कृष्ट शिक्षा परिणामों के साथ साथ अन्य खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं में हिस्सा जिला एवं प्रदेश स्तर पर नाम कमा रहे हैं । उन्होंने कहा की इस संस्थान के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि इस पाठशाला के विद्यार्थी अवनीश एवं सोनम उड़ीसा में होने जा रही राष्ट्रीय स्विमिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि उसके साथ साथ इस शिक्षण संस्थान में 15 प्रकार की अन्य खेल गतिविधियां भी खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने का काम कर रही हैं। वहीं अपने संबोधन में मुख्यतिथि निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग शिमला ने कहा कि अल्माटी शिक्षण संस्थान हमीरपुर में अन्य खेल गतिविधियों के साथ-साथ शूटिंग तथा स्विमिंग आदि खेलों के के संचालन के प्रयास संचालन के प्रयास बहुत ही सराहनीय है उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के खेल के विकास के लिए मूलभूत सुविधाएं बेहद आवश्यक है । उन्होंने कहा कि एल्माइटी शिक्षण संस्थान हमीरपुर खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर सबसे आगे है । उन्होंने कहा कि आज शिक्षा ही नहीं खेल क्षेत्र में भी खिलाड़ी आगे बढ़कर लाखों की आमदनी अर्जित कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए विशेष कोटे रखे गए हैं जिनका खिलाड़ियों को लाभ भी पहुंच रहा है । इस मौके एलमाइटी शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिन्हें मुख्यतिथि ने सम्मानित भी किया।