हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विज्ञान जीवन की जरूरत विषय पर क्विज के सीरीज में मंगलवार को द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में सांइस क्विज का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरूआत विद्यालय के प्राचार्य अरूण कुमार चौहान ने दीप जलाकर की। प्रतियोगिता में कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्गों के बच्चों ने भाग लिया। इसमें कुल चार राउंडों में सभी टीमों से 35-35 प्रश्न पूछे गए। कनिष्ठ वर्ग में कलकिंन, समृद्धि वरिष्ठ वर्ग में सिद्धान्त, अकाँक्षा, पायल ठाकुर, और अक्षत विजयी रहे।
विजेता बच्चों को ईनाम दिए गए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने कहा कि आज के बदलते दौर में विज्ञान की महत्ता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसलिए हमें बचपन से ही इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।