Search
Close this search box.

युवक मंण्डल बधानी में बतायी हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की की योजनाएं

हमीरपुर /विवेकानंद शर्मा

 

हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत पड़ते गांव बधानी में युवक मंडल ने लोगों को हि०प्र० ग्रामीण बैंक की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।युवक मंडल बंधानी के प्रधान राज कुमार ने बताया कि मंगलवार को लोगों को जागरुक करने के लिए केंप आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय हि प्र०ग्रामीण बैंक शाखा बधानी के प्रबंधक अनुज शर्मा मुख्य रुप से उपस्थित रहे। युवक मंण्डल बधानी द्वारा आयोजित इस कैंप में लोगों को वर्तमान समय में हो रहे बैंक फ्राड से बचने के लिए जागरुक किया गया। शाखा प्रबंधक अनुज शर्मा ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा मैसेज ओटीपी भेजे जाते हैं बैंक कभी भी किसी प्रकार का दस्तावेज या ओटीपी मोबाईल पर नहीं मांगते है। उन्होंने बैंक की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा जनता के लिए कंई योजनाएं चलाई जा रही हैं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जो कि 18 से 70 तक के व्यक्तियों के लिए जिसमें दुर्घटना होने पर 2 लाख तक की बीमा राशि प्रदान की जाती है। इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी अनेकों योजनाओं के बारे में बैंक प्रबंधक अनुज शर्मा ने लोगों को विस्तार से बताया।

इस अवसर पर युवक मंडल के प्रधान राज कुमार, उप प्रधान इशांत शर्मा, सचिव अभिनव शर्मा, अंशुल, शुभम, आशीष शर्मा अंकुर विशेष रुप से उपस्थित रहे ।

[covid-data]