विधायक आशीष शर्मा ने हमीरपुर के वी केयर मेडिकल सेंटर में आधुनिक तकनीक की मैजिक पल्स ( सीओटू ) लेजर मशीन का शुभारम्भ किया।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने हमीरपुर के हथली खड्ड पुल के पास स्थित वी केयर मेडिकल सेंटर में  आधुनिक तकनीक की मैजिक पल्स ( सीओटू ) लेजर मशीन का शुभारम्भ किया। त्वचा रोगों के निवारण के लिए आधुनिक तकनीक की इस मशीन का लाभ हमीरपुर व प्रदेश की जनता को वी केयर सेंटर में मिलेगा।

चौबीस जून को मनाए जाने वाले विश्व विटीलीगो दिवस के मौके पर यह मशीन वी केयर सेंटर में लाई गयी है। जिसका उद्घाटन मंगलवार को विधायक आशीष शर्मा ने किया। वी केयर मेडिकल सेंटर की प्रबंधक डॉ मंजोत ने कहा की जर्मन बेस्ड तकनीक की भारत में निर्मित इस आधुनिक मशीन से विभिन्न त्वचा रोगों  का उपचार लेजर माध्यम से किया जाएगा। विटीलीगो यानि फूलबेहरी का इलाज भी इस मशीन के माध्यम से किया जाएगा। विधायक आशीष शर्मा ने वी केयर सेंटर की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह हमीरपुर और प्रदेश कि जनता का सौभाग्य है कि आधुनिक तकनीक कि इस मशीन और  वी केयर के अनुभवी चिकित्स्कों की सेवाएँ मिल रही हैं। बता दें की वी केयर सेंटर में दस गरीब बच्चियों की फूलबेहरी का इलाज भी निशुल्क किया जाएगा। विधायक ने कहा कि यह सेंटर के प्रबंधक डॉ मंजोत की बेहतरीन पहल है। फूलबेहरी छुआछूत का रोग नहीं है बल्कि सही उपचार से यह ठीक हो सकता है। इस मौके पर  एमडी मेडिसिन डॉ विवेक, स्वाति जार सहित स्टाफ सदस्य व अन्य मौजूद रहे।

[covid-data]