हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डीएवी पब्लिक स्कूलस एचपी ज़ोन डी इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एंड गेम्स कंपटीशन 2023 अंडर 14 लड़के और लड़कियों की एथलेटिक्स और बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं सिंथेटिक ट्रेक ग्राउंड अनु और डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में आयोजित की गई । जिसमें एचपी ज़ोन डी के आठ स्कूलों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम में विशेष अतिथियों में जिला खेल अधिकारी पूर्ण सिंह कटोच , साईं एक्सीलेंस सेंटर डायरेक्टर मनोज अबाती, डीएवी कांगू प्रिंसिपल सुरेश शर्मा डीएवी देहरा प्रिंसिपल राकेश शर्मा और मेजबान प्रिंसिपल डीएवी हमीरपुर विश्वास शर्मा उपस्थित रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया । इन प्रतियोगिताओं के एथलेटिक्स मुकाबलों में लगभग 90 छात्र छत्राओं ने तथा बास्केटबॉल प्रतियोगिता में लगभग 57 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इसी के साथ साथ छात्रों ने हिंदी एवं अंग्रेजी में भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आशु भाषण प्रतियोगिता में भी भाग लिया। इन विभिन्न साहित्यिक प्रतियोगिताओं में 8 स्कूलों के लगभग 103 छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य ने विश्वास शर्मा ने विभिन्न स्कूलों से आये छात्रों का स्वागत किया तथा उन्हें अपनी शुभकामनाएं भी दी ।बउन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हारना या जितना अधिक महत्व नहीं रखता अपितु प्रतियोगिताओं में भाग लेना महत्वपूर्ण होता है। प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने छात्रों के साथ आए अध्यापकों से भी कहा कि वह प्रतियोगिता में बारीकी से अपने छात्रों की कमियों पर नजर रखें ताकि भविष्य में उन्हें सुधारा जा सके।
उन्होंने कहा कि जहां खेलों से हमारा शारीरिक विकास होता है वही साहित्यिक प्रतियोगिताओं से हमारा मानसिक विकास होता है इसलिए छात्रों को अपनी क्षमताओं के अनुरूप विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर विभिन्न डी ए वी स्कूलों से आए प्रधानाचार्यों ने भी प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं दी।