Search
Close this search box.

धर्मशाला में आई.सी.सी वर्ल्ड कप के 5 मैच होना हुए निर्धारित।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप के 5 मैच होना निर्धारित हुए हैं हिमाचल प्रदेश एक छोटा प्रदेश है उसके बावजूद प्रदेश को 5 मैच यहां आयोजित करने की मेजबानी का मौका मिला है इसका सारा श्रेय केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल को जाता है यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही दोनों भाजपा नेता ने कहा कि यह केंद्रीय मंत्री के प्रयास थे कि पहाड़ी प्रदेश होने के बावजूद उन्होंने हिमाचल की धर्मशाला की हसीन वादियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करवाया यहां सफलतम क्रिकेट मैच आईपीएल मैच करवाएं लेकिन धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की चमक लगातार बढ़ती रहे पूरे विश्व में इसकी गूंज हो इसके लिए उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए अनुराग के छोटे भाई अरुण धूमल ने उस काम को बखूबी निभाया है आईपीएल चेयरमैन होने के नाते उन्होंने इस वर्ष हाल ही में 2 आईपीएल के सफल मैच धर्मशाला स्टेडियम में करवाए और इस विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम की पहचान एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करवाई उन्हीं सफल मैचों के दम पर अब एक बार फिर से इस खूबसूरत स्टेडियम को आईसीसी वर्ल्ड कप के पांच मैच करवाने की मेजबानी का मौका मिला है 5 मैच हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में होंगे जिससे यहां प्रदेश एक बार फिर से विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ेगा वही हिमाचल में पर्यटन एवं रोजगार की दृष्टि से खूब चहल-पहल होगी व्यापारीक गतिविधियां बढ़ेंगी लोगों के रोजगार के अवसर मिलेंगे तमाम बातों का सारा श्रेय केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और आईपीएल चेयरमैन के साथ साथ क्रिकेट बोर्ड के तमाम पदाधिकारियों को जाता है जिन्होंने इस खूबसूरत स्टेडियम में मैच करवाने का मौका दिया।

[covid-data]