गसोती खड्ड में मिलाया जा रहा सीवरेज का पानी बीमारी फैलने का खतरा मंडराया दी हमीरपुर उपभोक्ता संगठन ने लिया कड़ा संज्ञान, भोटा चौक पर यात्रियों के लिए बने बस स्टॉपेज में बैठने के लिए लगाए जाए बेंच

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर ज़िला मुख्यालय के नज़दीक गसोती खड्ड में लोगों द्वारा सीवरेज का गंदा पानी छोड़ कर उसे दूषित किया जा रहा है जिसके कारण इलाके में हो रही पानी की सप्लाई से लोगों में बीमारी का खतरा बढ़ रहा है । इस मामले की शिकायत आज दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक के दौरान उठाया गया और जो लोग सीवरेज का गंदा पानी इस खड में मिला रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई ।

बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक में जल शक्ति पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्राप्त हुई शिकायतों पर चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया ने की इस अवसर पर महासचिव मनोहर लाल कानूनगो, संरक्षक मनसुख पठानिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे । संगठन के अध्यक्ष परसोत्तम कालिया ने बताया कि गसोती खड्ड में सीवरेज के पानी को छोड़ने के मामले को गंभताते हुए इसका कड़ा संज्ञान लिया है और जल शक्ति विभाग से मांग की है कि जो लोग इस गंदगी को फैला रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करके उन पर शिकंजा कसा जाए ताकि लोगों को बीमार पड़ने से बचाया जा सके।

पुरुषोत्तम कालिया ने बताया कि शहर के निचले इलाके में स्थित भोटा चौक पर जो बस स्टॉपेज बनाया गया है वहां वक्त का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है पीडब्ल्यूडी विभाग इसके लिए वहां बेंच लगाकर लोगों को सुविधा प्रदान करें । इसके अलावा बाईपास सड़क पर बड़े मिरर लगाए जाएं ताकि वाहन चालकों को दूसरी तरफ से आ रही गाड़ियों के बारे में सही ढंग से पता चल सके।

उन्होंने बताया कि हमीरपुर नगर में कुछ लोग अपनी जमीन से सीवरेज की लाइने नहीं जाने दे रहे हैं जिसकी वजह से दूसरे लोगों को सीवरेज कनेक्शन की सुविधा लेने में दिक्कतें आ रही है उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वह इस व्यवस्था को सही करवाएं ताकि सभी लोग शहर में सीवरेज कनेक्शन सिस्टम के साथ जुड़कर इसका फायदा ले सके और शहर को भी साफ सुथरा रखने में इससे मदद मिल सके।गसोती खड्ड में मिलाया जा रहा सीवरेज का पानी बीमारी फैलने का खतरा मंडराया दी हमीरपुर उपभोक्ता संगठन ने लिया कड़ा संज्ञान, भोटा चौक पर यात्रियों के लिए बने बस स्टॉपेज में बैठने के लिए लगाए जाए बेंच

[covid-data]