विधायक राणा ने जलशक्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला मुख्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र सराहकड़-कोट के कुछ गांवों में पीलिया फैलने के मामले में संज्ञान लेते हुए सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने जलशक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान विधायक ने जलशक्ति विभाग से पीलिया प्रभावित क्षेत्र के साथ-साथ जिला की अन्य पेयजल योजनाओं के जलस्रोतों की ताजा स्थिति की जानकारी भी ली।

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि जिन इलाकों में पीलिया फैला है वहां पर स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग की टीम में लोगों के लिए काम कर रही है स्वास्थ्य विभाग ने पानी के जो सैंपल लिए थे उसमें कुछ खामियां निकली है जिन्हें ठीक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इलाके के सभीजल स्तोत्रों की साफ सफाई की जा रही है हर घर में स्वास्थ्य विभाग की टीम में जाकर लोगों की सेहत पर निगरानी रख रही है । उन्होंने बताया कि अब तक पीलिया के 57 मामले सामने आए हैं ।

पेयजल योजना कराड़ा में 15 दिन में गैसियस क्लोरिनेशन प्रणाली शुरू करने के निर्देश

विधायक ने कहा कि पानी को और स्वच्छ बनाने के लिए पानी की योजनाओं पर आधुनिक मशीनें लगाने का भी काम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जो लोग अपने सीवरेज का गंदा पानी नदी नालों में छोड़ रहे हैं वह ऐसा ना करें इसे बीमारी फैल सकती है। उन्होंने लोगो से  पानी उबालकर पीने का आह्वान किया । उन्होंने निर्देश दिए कि  लोगों की सेहत के साथ किसी भी तरह से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा सभी विभाग इस पर नजर रखे हुए हैं।उन्होंने सराहकड़-कोट क्षेत्र की पेयजल योजना के लिए 15 दिन के भीतर गैसियस क्लोरिनेशन प्रणाली की व्यवस्था करने को कहा।  इसके अलावा पेयजल की नियमित रूप से सैंपलिंग एवं टेस्टिंग सुनिश्चित की जानी चाहिए।

बैठक में एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नीरज भोगल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता और अन्य अधिकारियों ने उपायुक्त को सराहकड़-कोट क्षेत्र में पीलिया की ताजा स्थिति से अवगत करवाया।

[covid-data]