Search
Close this search box.

एबीवीपी एचपीयू इकाई ने परीक्षा नियंत्रक क़ो सौम्पा ज्ञापन

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा वीरवार दोपहर को परीक्षा नियंत्रक क़ो ज्ञापन सौम्पा | विद्यार्थी परिषद ने इस दौरान मांग की कि विभिन्न छात्र मांगों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए |

इकाई अध्यक्ष करण ने अपनी मांगों क़ो लेकर विस्तार से बताते हुए कहा कि यूजी के पुनर्मूल्यांकन में जो छात्र पास हुए हैं उनको परीक्षा देने का अतिरिक्त मौका दिया जाए |

अपनी दूसरी मांग क़ो विस्तार से बताते हुए करण ने कहा कि यूजी के परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित किए जाए | उन्होंने कहा कि पीजी के प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट आना शुरू हों चुके हैं लेकिन अभी तक विवि प्रशासन यूजी के परिणाम देने मे असमर्थ साबित हुआ है | इसीलिए उन्होंने कहा कि यूजी के परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित किए जाए |

 

इकाई अध्यक्ष करण ने परीक्षा नियंत्रक को चेतावनी देते हुए कहा कि इन छात्र मांगों का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया तो विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी और इसके लिए विवि प्रशासन स्वंय जिम्मेदार रहेगा |

 

[covid-data]