हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नादौन में मिनी सचिवालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया। इस मौके पर घृत बाहती चांग के जिलाध्यक्ष शैंकी ठुकराल ने मांग की है कि मिनी सचिवालय भवन का नाम पूर्व शिक्षा मंत्री और नादौन से विधायक नारायण चंद पराशर जी के नाम पर हो तथा इस भवन में श्रद्धापूर्वक उनकी प्रतिमा भी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि नारायण चंद पराशर जी का नादौन के विकास में अपूर्व योगदान रहा है तथा तथा उनकी बदौलत नादौन को देश तथा विदेशों में अलग पहचान मिली है। परंतु उनको सम्मान देने के बजाए कांग्रेस ने उनके नाम का उपयोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए ही किया है तथा पूरे घृत तथा ओबीसी समाज को अनदेखा कर नारायण चंद पराशर जी को भी दरकिनार किया है जो कि बहुत ही दुखदायक है। अगर मुख्यमंत्री घृत समाज की इस मांग को दरकिनार करते हैं तो पूरा घृत बाहती चांग उनका घेराव करेगा तथा नारायण चंद पराशर जी को वो सम्मान दिलवाकर ही दम लेगा जिसके वो हकदार थे। इस मौके पर उनके साथ विपन चौधरी, राहुल चौधरी, रामकिशन चौधरी, जीवन चौधरी, ऋषभ चौधरी, प्रीतम चौधरी, नितिन चौधरी, सुभाष चौधरी, देवेंद्र चौधरी, तरलोक चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, रविंद्र चौधरी, रजत चौधरी इत्यादि लोग मौजूद रहे।