मुख्यमंत्री ने हमीरपुर को दी करोड़ो की सौगात विधायक आशीष शर्मा

हमीरपुर/ विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू  ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज हमीरपुर की कैंटीन का उद्घाटन, राजस्व कर्मचारी कॉलोनी का शिलान्यास, भगोट से फाफ़न सड़क का शिलान्यास और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्विद्यालय का लोकार्पण कर हमीरपुर वासियों को करोड़ों की सौगातें दी हैं।

हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि दो दिन हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए दौरे में दी सौगातों के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ। 

 

#MLA_हमीरपुर #Ashish_Sharma

[covid-data]