स्वास्थ्य सेवा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से चलाई जा रही सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है घर द्वार पर पहुंचकर स्वास्थ्य टीम लोगों के स्वास्थ्य का निरीक्षण करके निशुल्क टेस्ट भी करवा रही है इसके साथ साथ रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवा जा रही हैं सासद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का  क्रम लगातार जारी है।

बुधवार को सुजानपुर विधानसभा की पंचायत चबूतरा के गुजरेड़ा नंद घर मे ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य जांच का शिविर लगाया गया जिसमें डॉक्टर पंकज भारद्वाज ने लोगो के स्वास्थ्य की जांच की लोगो ने कहा कि हमारे सांसद अनुराग ठाकुर ने जो ये पुनीत कार्य शुरू किया है ये लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा है जिसके लिए केंद्रीय मंत्री हमारे सांसद बधाई के पात्र हैं भाजपा नेता सोनू उर्फ भगवान ने कहा कि बोट बैंक के दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्रीय मंत्री पूरे संसदीय क्षेत्र में काम कर रहे हैं आज लगाए गए इस कैम्प का सेकड़ो लोगो महिलाओं बजरुगो युवाओ ने लाभ लिया है इस मौके पर नंद घर इचार्ज सिम्पल शामा दलजीत सिंह मौजद रहे।

[covid-data]