Search
Close this search box.

नेस्ट परीक्षा परिणाम में चाणक्य अकादमी के तनिष्क का बेहतर प्रदर्शन, परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 70वां रैंक

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  राष्ट्रीय प्रवेश छंटनी परीक्षा (नेस्ट) के ताज़ा घोषित परिणाम में चाणक्य अकादमी के तनिष्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे देश भर में 70वां स्थान हासिल किया। इस परीक्षा को पास करते ही वह नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च एवं सेंटर ऑफ एक्सलन्स डिपार्टमेन्ट ऑफ अटामिक एनर्जी मुंबई में प्रवेश मिलने की पात्रता हासिल कर ली है। यह माना जाता है कि यह परीक्षा जेईई मेन व नीट से कठिन होती है। इस परीक्षा में हर वर्ष तकरीबन 80000 प्रतियोगी भाग लेते हैं। और केवल 0.5% ही इसे पास कर पाते हैं। इस परीक्षा को पास करके विद्यार्थी भविष्य में अटामिक एनजी इत्यादि क्षेत्रों में वैज्ञानिक के पद को प्राप्त करता है। ऐसी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 70वां रैंक हासिल करना काबिले तारीफ है और गौरवान्वित करने वाला है। इससे पूर्व तनिष्क (97.8%) ने बोर्ड की विज्ञान संकाय की मेरिट में चौथा स्थान हासिल किया है। तनिष्क ने जेईई की परीक्षा में 99.03 पर्सेन्टाइल लेकर और एनडीए की लिखित परीक्षा पास करके अपनी प्रतिभा का लोहा पहले भी मनवाया है। तनिष्क चाणक्य में 8वीं कक्षा से अध्ययन कर रहा है और उसने लगभग सभी परीक्षाओं को अच्छे रैंक के साथ ऊतीर्ण किया है। तनिष्क एक बहुत सरल, मेहनती एवं अच्छा विद्यार्थी है ऐसा संस्थान के निदेशक डॉ नवनीत शर्मा ने कहा व उसके माता-पिता एवं अध्यापकों को इस अवसर पर बधाई दी। उन्होंने तनिष्क के बेहतर भविष्य कि कामना की व ढेर सारा आशीर्वाद दिया। संस्थान ने इस वर्ष सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में लाजबाब प्रदर्शन किया है। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि संस्थान निर्धन, बेसहारा बच्चों व देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीदों के बच्चों को मुफ्त एवं वांछनिय शिक्षा प्रदान करता है अतः जो भी व्यक्ति पात्र हों वे शीघ्रातिशीघ्र कार्यालय में संपर्क करें।
[covid-data]