प्रदेश में कांग्रेस सरकार और सुजानपुर में कांग्रेस का विधायक होने के बावजूद मुख्यमंत्री का सुजानपुर ना आना किसकी नाकामी बताएं विधायक: विनोद ठाकुर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश में कांग्रेस सरकार है और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक है लेकिन मुख्यमंत्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा नहीं कर रहे हैं यह किसकी नाकामी है क्या कारण है कि विधायक मुख्यमंत्री को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में लाने में नाकाम हो रहे हैं यह बात भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कैप्टन रंजीत राणा भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। भाजपा नेताओं ने कहा कि और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आपदा की इस घड़ी में पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं हर विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं लेकिन हमीरपुर जिला के हाल ही में हुए दौरे के बावजूद वह सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र नहीं आए जिस विधायक को उन्हें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र लेकर आना था वह विधायक ही मुख्यमंत्री के दौरे से गायब थे । विधायक की टीम और अन्य कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री के जिला प्रभास के दौरान नदारद रहे। भाजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री का जब भी हमीरपुर जिला का दौरा बनता है उसी दौरान विधायक को कोई काम याद आ जाता है और वह जिला के साथ-साथ प्रदेश को छोड़कर कहीं गायब हो जाते हैं भाजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक के रिश्ते कैसे हैं इस बात से हर कोई वाकिफ है लेकिन उन दोनों के रिश्तो की खटास के कारण सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र लगातार पिछड़ रहा है मुख्यमंत्री बारिश प्रभावित परिवारों से मिल रहे हैं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भी बारिश से नुकसान हुआ है अगर विधायक उनका सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करवाते हैं तो लोगों को राहत मिलेगी उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें वोट देकर जीत दिलाई है और उन्हें विधायक बनाया है अब विधायक लोगों के हितों की पैरवी करते हुए उन्हें राहत पहुंचाएं ।

[covid-data]